Modi government cabinet expansion पर निगांहे, BJP में हलचल तेज | वनइंडिया हिंदी

2020-09-28 21

After the announcement of the new national team of the Bharatiya Janata Party, all eyes are now on the cabinet expansion of the Modi government. It is believed that after deciding the role of leaders in the organization, it has become easier to decide to include faces in the government. There are two types of discussions in the party. Some leaders say that cabinet expansion will happen as soon as possible, while some leaders say that Bihar will happen after the elections.

भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय टीम घोषित होने के बाद अब सबकी निगाहें मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर नजरें टिकी हैं.कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी में हलचल तेज हो गई है . ऐसा माना जा रहा है कि संगठन में नेताओं की भूमिका तय होने के बाद अब सरकार में चेहरों को शामिल करने का फैसला करना आसान हो गया है। हालांकि कैबिनेट विस्तार कब होगा इसको लेकर अभी साफ नहीं है. पार्टी में दो तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ नेताओं का कहना है कि कैबिनेट विस्तार जल्द से जल्द होगा, वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि बिहार चुनाव के बाद होगा।

#PMNarendraModi #ModiGovernmentCabinetExpansion #BJP

Videos similaires